‘संगीत-शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2020-21 का आयोजन, गायक जुबिन नौटियाल को शिक्षा मंत्री ने बताया रत्न स्वरूप
देहरादून: विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम देहरादून में एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय ‘संगीत-शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2020-21’ में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने जुबिन नौटियाल की प्रशंसा कर उन्हें उत्तराखंड और संगीत जगत में रत्न स्वरूप बताया और कहा कि उन्होंने अपनी गायकी से सबको मंत्रमुग्ध कर प्रदेश को संगीत जगत में नयी पहचान दिलाई है, जो प्रदेश के अनेक युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।