उत्तराखंड का मुख्य सेवक नियुक्त होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का पहला दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केंद्रीय नेताओं से हो सकती है मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम 05 बजे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने का काम करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला दिल्ली दौरा है। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा चुनाव में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा है और जनता ने उन्हें पूर्ण समर्थन भी दिया। जिसका नतीजा रहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार दोबारा से सत्ता पर काबिज़ हुई है। माना जा रहा है दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बड़ी खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय आमंत्रित भी कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का बाबा केदार में अटूट विश्वास है और वह हर वर्ष बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसा कोई प्रस्ताव प्रधानमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत करते है तो उस पर पीएम की हामी हो सकती है।