4 मार्च को गैरसैण (भराड़ीसैंण) ग्रीष्मकालीन राजधानी की प्रथम वर्षगांठ, 4 मार्च को विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम के समय 1101 दीप प्रज्वलितकार्यक्रम का होगा आयोजन
भराड़ीसैंण- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि 4 मार्च 2020 को प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैण (भराड़ीसैंण) ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की गई थी। प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 4 मार्च को विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संध्या के समय 1101 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि प्रदेश की राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विगत 1 वर्ष पूर्व घोषणा की थी और इसी के अनुरूप भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र का संचालन भी किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि यह संयोग ही है कि 4 मार्च को प्रदेश सरकार का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि 4 मार्च को भराड़ीसैण विधानसभा में उत्सव का माहौल रहेगा l