मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा, निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। उत्तराखंड प्रदेश में मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार हो रहा है। लेकिन बीच के इस समय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनहित के कार्यों की समीक्षा करने में बीता रहे है। खटीमा से देहरादून लौटने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक ले रहे है। वहीं हरिद्वार में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को तेज़ी से काम पूरा करने के भी निर्देश दिए है।