मसूरी में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू
मसूरी- मंलिगार जबरखेत मार्ग पर वुडस्टाक स्कूल के समीप जंगल में एक अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का उल्लू घायल अवस्था में मिला है। जिसको वन क्षेत्राधिकारी मसूरी वन प्रभाग कार्यालय ले जाया गया है, जहां पर उसका उपचार किया जायेगा। उल्लू को दिंगबर उर्फ टीटू व मनीष रावत ने सड़क किनारे खाई में गिरा हुआ देखा और उसको सड़क पर लाकर मसूरी वन प्रभाग को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व उल्लू को कार्यालय लेकर गई,जहां पर उसका उपचार किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्थानीय निवासीयों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम उल्लू को कार्यालय लेकर आयी है। जहां पर उसका उपचार किया जायेगा। बताया जा रहा है कि उल्लू का एक पंख जख्मी हो रखा है,जिस कारण वह उड़ नहीं पा रहा है। यह उल्लू अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का है,जिसको हिमालयन वुड ऑउल कहते हैं।