कैंट विधानसभा में आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद का चुनावी प्रचार, मातृशक्ति संग गली मोहल्लों में निकाली झाडू यात्रा
देहरादून। कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को हाथ में लेकर मातृशक्ति के साथ झाड़ू यात्रा निकाल क्षेत्रवासियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है उत्तराखंड की जनता बदलाव का साथ देते हुए एक स्वच्छ और इमानदार राजनीति करने वालों को मौका दे।आनंद ने कहा कि वैसे भी 21 सालों तक उत्तराखंड की जनता ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी की मतलब की राजनीति देखी है अब समय है कि काम की राजनीति को भी देखा जाए । मातृशक्ति झाड़ू यात्रा में रविंद्र आनंद के साथ कई महिलाएं शामिल हुई।