8 मई प्रात: 06:15 बजे खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के मौके पर पंचांग देखकर तिथि तय
बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर राजमहल में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई। राजपुरोहितों ने महाराजा मनुजयेंद्र शाह जन्मपत्रिका व पंचांग गणना के आधार पर इस वर्ष कपाट खोलने की तिथि 8 मई प्रात: 06:15 बजे तय की। इसके साथ ही भगवान बद्री विशाल जी की पूजा में उपयोग होने वाले तेल के लिए गाड़ू घड़ा (तेल कलश) डिमरी पंचायत द्वारा राज परिवार को सौंपा गया। गाड़ू घड़ा के लिए तेल पिराई की तिथि 22 अप्रैल की तिथि तय हुई।