भारी बरसात और बर्फबारी ने भी नहीं तोड़ा हौंसला, कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के पक्ष में लगातार हो रहा है प्रचार
उत्तराखंड में चुनावी मौसम के बीच भारी बारिश और पहाड़ों में होती बर्फबारी ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ाने का काम किया है। लेकिन इसी भारी बारिश के बावजूद भी मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के पक्ष में महिलाओं ने पूरे जोर शोर से गड़ी कैंट क्षेत्र में गोदावरी थापली के पक्ष में जनसंपर्क किया और मतदान करने की अपील की है।
वहीं पिछले दो दिन से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलााकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद भी युवाओं का हौंसला कम नहीं हुआ है। बारिश और बर्फबारी के बीच भी मसूरी में गोदावरी थापली के पक्ष में जनसंपर्क किया गया