बड़ी खबर – चारधाम यात्रा पर यात्रियों की तय सीमित संख्या हुई समाप्त, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद कोई भी कर सकता है दर्शन
नैनीताल_ चार धाम यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें चार धाम यात्रा पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब चारधाम यात्रा पर आने वाली यात्रियों की तय सीमित संख्या को समाप्त कर दिया गया है। लिहाजा अब चार धाम यात्रा में सभी यात्री दर्शन करने आ सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों के लिए सीमित संख्या की बाध्यता तय की गई थी जिसे चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में उत्तराखंड राज्य सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तय सीमित संख्या को बढ़ाने की मांग की थी। वहीं हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार के पक्ष में फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की तय सीमित संख्या को समाप्त कर दिया है ।