भारी बरसात के बीच हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एक दिन में तीन से चार विधानसभा सीटों का कर रहे है दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद के पक्ष में प्रचार हेतु गाजीवाली पहुंचकर जनता को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने खटीमा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।लेकिन खटीमा में नामांकन करने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी लगातार प्रदेश की तमाम विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। एक दिन में तीन से चार विधानसभा सीटों का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से लगातार बीजेपी के वोट बैंक को मजबूत करने का काम कर रहे है।