संगठन के सामने निर्दलीय प्रत्याशी खींच रहे लंबी लकीर, भाजपा संगठन का दावा 31 जनवरी से पहले सभी होंगे एकजुट
विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां राजनीतिक दल अब चुनावी गणित लगाने का काम कर रहे है। वहीं चुनाव में पार्टी से समर्थन ना मिलने के बाद जनसमर्थन लेकर नामांकन करने वाले प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए है। अंतिम क्षणों में बीजेपी ने डोईवाला सीट से बृज भूषण गैरोला को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में लंबे समय से डोईवाला सीट पर तैयारी कर रहे बीजेपी के युवा नेता सौरभ थपलियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है।हालांकि भाजपा संगठन का दावा है 31 जनवरी से पहले सभी नाराज नेताओ को मना लिया जाएगा। लेकिन डोईवाला सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने ज़ोगीवाला स्तिथ फार्म में प्रबुद्ध जनता के बीच अपने विचार रखे व चुनावी रणनीति पर चर्चा की है। जहां सभी के निस्वार्थ प्रेम और आशीर्वाद के लिए साधुवाद दिया है।