Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सहसपुर विधानसभा में कांग्रेस के ठीक नहीं है हालात, कांग्रेसी नेताओं ने बैठक कर प्रत्याशी बदलने की उठाई मांग

सहसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने आर्येन्दर शर्मा पर दांव लगाया है। लेकिन आर्येन्दर शर्मा के टिकट के फाइनल हो जाने के बाद सहसपुर विधानसभा सीट के सारे समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मानना है कि जो मौका कांग्रेस को इस बार मिला है वह दोबारा नहीं मिलने वाला। इसीलिए प्रत्याशियों के चयन को बड़ी सोच समझ कर के किया जाना बेहद जरूरी है। हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए लेकिन पिछली बार हॉट सीट माने जाने वाली सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से प्रत्याशी को बदलने की चर्चा शुरू हो चुकी है। सहसपुर विधानसभा में मजबूत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपस में एक महत्वपूर्ण बैठक की है जिसमें मोहम्मद आकील, पीके अग्रवाल, विनोद चौहान, मोहम्मद अकील, योगेंद्र नेगी के अलावा सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।इस बैठक को करने का मकसद साफ था सहसपुर विधानसभा सीट पर आगामी 28 तारीख तक प्रत्याशी को बदला जाए, ताकि कोई ऐसा प्रत्याशी मजबूत रूप से दिया जाए जो वाकई में कांग्रेस की सीट निकालकर के सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और अगर कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय आलाकमान सहसपुर में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बदलता तो लिहाजा कांग्रेस का दूसरा कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकने से गुरेज नहीं करेगा। हालांकि कांग्रेस के नेताओं को इस बात पर जोर जरूर देना पड़ेगा क्या वाकई में सहसपुर विधानसभा में प्रत्याशी घोषित किया गया तो आम जनता का विश्वास उस प्रत्याशी पर मौजूद है या फिर कांग्रेस की सीट उनकी झोली से पिछली बार की तरह खिसकती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *