DM देहरादून ने बढ़ाया कोरोना कर्फ़्यू का दायरा, नगर निगम देहरादून से बाहर के इलाक़ों में भी लगाया कर्फ़्यू
देहरादून, कोरोना कर्फ्यू को लेकर आंशिक संशोधन आदेश जारी,
डोईवाला हरबर्टपुर विकासनगर और मसूरी में भी अब कोरोना कर्फ्यू रहेगा,
कोरोना कर्फ्यू के दौरान 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकाने,
फल ,सब्जी ,बेकरी ,डेरी ,मीट मछली, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशु चारा, तथा अंडे की दुकानें का समय 2:00 बजे तक ही रहेगा,
डीएम देहरादून में जारी किए कोरोना कर्फ्यू के आदेश,
देहरादून नगर निगम ऋषिकेश छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में पहले से ही जारी है कोरोना कर्फ्यू,