विकास दूबे गिरफ़्तार
उत्तरप्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की। बताया जा रहा है विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। उज्जैन से पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पुजारी ने ही पुलिस को बुलाकर विकास के बारीे में जानकारी दी और उसे गिरफ्तार कराया।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले हमारी पुलिस किसी को छोड़ती नही है, मंदिर को बीच मे न लाया जाए। लेकिन उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तारी की है । वारदात होने के बाद से ही मध्यप्रदेश की पुलिस को एक्टिव रखा गया था जिससे यह कामयाबी मिली।