चारधाम यात्रा की धीमी चाल
देहरादून- चारधाम यात्रा में प्रदेशवासियों की गहरी आस्था है। लेकिन एक जुलाई से अभी तक कुल 6005 ई पास जारी किए गए है। देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से चारधाम यात्रा का संचालन हो रहा है। जिसके तहत रोज़ाना के तीर्थयात्रियों की संख्या को तय किया गया है। 08 जुलाई को जारी किए गए कुल 550 ई पास। जिसमें
श्री बदरीनाथ धाम में 202, श्री केदारनाथ धाम में 290, श्री गंगोत्री में 40, श्री यमुनोत्री में 18 यात्रियों को जारी किए गए ई पास। बोर्ड ने सीमित संख्या में चारधाम के दर्शन को अनुमति जारी की है।हालाँकि रोज़ाना की संख्या से भी फ़िलहाल काफ़ी पीछे है जारी होने वाले ई पास की संख्या