कांग्रेस ने कसी कमर
देहरादून- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्रीगणों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और अन्य महामंत्रीगण मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना का कहना है की हमने तीन प्रस्ताव पर फ़ोकस किया है। जिसमें प्रवासी उत्तराखंडवासियों को रोज़गार, किसानो का क़र्ज़ माफ़ और ख़ास तौर पर सरकार के रोज़गार वर्ष में हर विभाग में ख़ाली पड़े पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाए।