सावन का महीना और घर में किंग कोबरा
देहरादून- सावन का महीना शुरू हो चुका है। साथ ही देहरादून के घने आबादी वाले इलाक़ों में साँप निकलने का सिलसिला भी आम हो गया है। ऐसे में अगर घर के बाथरूम में साक्षात किंग कोबरा दर्शन दे जाए तो फिर ग़नीमत ही समझो। राजधानी देहरादून के बालावाला क्षेत्र के भरतू चौक स्थित एक घर से वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है। जोकि घर की बाथरूम में छिपा था। ग़नीमत रही किंग कोबरा ने किसी को नुक़सान नहीं पहुँचाया।
वहीं दो दिन पहले भी इसी इलाक़े में एक घर के आँगन में खड़ी Activa से भी किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया था।