Thursday, October 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर दिए संकेत, आगामी गैरसैंण विधानसभा सत्र में हो सकता है बड़ा फ़ैसला

29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में काफी कुछ खास होगा। प्रदेश में मौजूदा धामी सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी विधानसभा सत्र होगा, जिसके कुछ समय बाद ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता प्रभावी होगी। वहीं इस शीतकालीन सत्र में सरकार आम चुनाव से पहले बड़े फैसले लेने का भी काम कर सकती है। जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा है चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर इसी माह अपना निर्णय लेने का काम करेगी। अगले कुछ दिनों में कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही सरकार इस पर फैसला कर देगी। सीएम धामी ने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, उसका अध्ययन कर लिया गया है। दूसरी रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में कमेटी सरकार को सौंप देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबकी भावनाओं के अनुरूप ही देवस्थानम बोर्ड पर कोई सटीक निर्णय लेगी। कुछ लोगों का कहना था कि बोर्ड बनाए जाने से पहले उन्हें सुना नहीं गया था। इसलिए सरकार ने एक कमेटी बनाई जो सभी पक्षों को सुन रही है। सभी लोग बोर्ड को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। कमेटी भी सभी की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। जिसका खुलासा गैरसैन में हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *