क्या सुलझ गया कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराज़गी का सवाल ? लंच की टेबल पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ की तस्वीरें तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही हैं
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की नाराजगी दूर हो गई है। ऐसा हम नहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय से बाहर आई तस्वीरें बोल रही है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक भले ही देरी की वजह से रद्द हो गई हो, लेकिन लंच की टेबल पर अपने तमाम मुद्दे हरक सिंह रावत ने गृहमंत्री अमित शाह से कह डाले है। जिसके बाद अमित शाह ने भी हरक सिंह रावत से प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार लाने के लिए पूरा दमखम लगाने के निर्देश दिए। वहीं लंच की टेबल पर हुई इस मुलाकात और बातचीत के वक्त विजय बहुगुणा भी साथ नज़र आ रहे है।पिछले दिनों जब मीडिया में इस बात की जमकर चर्चाएं होने लगी कि हरक सिंह रावत, उमेश शर्मा काऊ और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बीजेपी छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो सकते है तो बीजेपी आलाकमान ने विजय बहुगुणा को उन्हें मनाने के लिए उत्तराखंड भेजा। तभी से विजय बहुगुणा देहरादून में ही डेरा जमाए हुए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने हरक सिंह रावत, उमेश शर्मा काऊ के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा कर ली है और उन्हें सुलझाने को लेकर तमाम दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं।