गृहमंत्री अमित शाह का विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर निशाना, केवल चुनावी मौसम में जनता के बीच आने से नही होगा फ़ायदा
देहरादून_ गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में जनता से सहयोग मांगने के साथ विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा
कहा_ देवभूमि, वीरभूमि की जनता विजय संकल्प को लेकर आप मुट्ठी दबाकर संकल्प लीजिए
विपक्ष पर गृहमंत्री अमित शाह ने साधा निशाना
कहा_ रावत साहब पिछले पांच साल आप कहां थे
आप जब मुख्यमंत्री थे तब डेनिश शराब का जो घपला था उसका हिसाब कौन देगा
अच्छा प्रशासन केवल भाजपा सरकार दे सकती है
हमने घोषणा पत्र के 85 प्रतिशत वादे पूरे किए
रावत साहब आप अपनी सरकार के घोषणा पत्र के पूरे कार्यों की सूची बनाए
हो जाए राजधानी के किसी भी चौराहे पर दो दो हाथ
मैं उत्तराखंड आया तो पता चला की शुक्रवार को रावत जी ने नमाज पढ़ने की छुट्टी दी है
तुष्टिकरण की राजनीति कोई इनसे सीखे
पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाने वाले रावत जी आप अपना स्टिंग देखकर आइए
दोबारा से आपको याद दिलाता हूं की देवभूमि, वीरभूमी की रचना करने का काम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने किया_ शाह
याद कीजिए राज्य आंदोलनकारियों के ऊपर गोली किसने चलाई_ शाह
साढ़े चार साल पहले कहा था अटल जी ने बनाया मोदी जी संवारेंगे_ शाह
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश का चौमुखी विकास_ शाह
नरेंद्र मोदी की नीतियों से उत्तराखंड प्रदेश का हो रहा है विकास
केंद्र सरकार के विकास कार्य घर घर में नज़र आ रहे है।
दिसंबर 2022 से पहले हर घर में नल से जल देने का संकल्प
कांग्रेस बताए पिछले 70 साल में क्या किया
उत्तराखंड के लगभग हर घर से सेना में एक व्यक्ति
वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस ने कोई बात नही की
जनता के आशीर्वाद से भाजपा सरकार ने लिए फैसला
खड्डा बहुत बड़ा है, पांच साल में कुछ नही होता
जनता के आशीर्वाद से मोदी और धामी सरकार करेगी विकास कार्य
आने वाले चुनाव में जनता न करे गलत फैसला
धामी सरकार को दीजिए दोबारा मौका
मक्की संभालने के लिए जो व्यवस्था है उसे पांच साल के लिए बीजेपी सरकार पर भी लगाए_ शाह
कोरोना से उत्तराखंड को बचाने वाली भाजपा सरकार है
शत प्रतिशत वैक्विनेशन धामी सरकार ने पूरा किया
पिछले दिनों आई आपदा की सूचना पर सभी कार्यक्रम रद्द कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ
मैने खुद समीक्षा बैठक की तो मेरे लिए कुछ बचा नही था, मैंने वापस लौटना ही ठीक समझा_ शाह
घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था
05 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी आयेंगे केदारनाथ
मास्टर प्लान के माध्यम से बदरी केदार का हो रहा है विकास
कांग्रेस को सार्वजनिक मंच से मेरा सवाल
आपने दस साल की सरकार में क्या किया, जनता को इसका हिसाब देना होगा
केवल सड़को पर उतरने से काम नही चलता
सिर्फ दिल्ली जाकर राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता