Covid- 19 वैक्सिनेशन से जुड़ी बड़ी ख़बर, केंद्र सरकार ने 02 साल से ऊपर के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाने को दी मंजूरी
नई दिल्ली- देशभर में जहां कोरोना की धीमी पड़ती रफ़र दू के बीच केन्द्र सरकार ने पूरे देश में करीब 95 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं इसी बीच बच्चों की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। केंद्र सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है, यानि कि अब 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।