मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निभाया आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से किया वादा, राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले
देहरादून_ राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी फैसलों को जानकारी
29 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा
आशाओं को हर माह 6500 देने का फैसला
आशाओं का 1500 रुपए मानदेय बढ़ाने का कैबिनेट निर्णय
खाद्य विभाग के भाड़े को वित्त विभाग ऋण के तौर पर देगा
सोमेश्वर अस्पताल को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार उच्चीकृत कर 100 बेड का बनाने पर निर्णय
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत
विधायक निधि के प्रशासनिक मद में contingency fund को 2 से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया
उपनल कर्मचारियों की मांगो पर बनी उपसमिति की रिपोर्ट पर कैबिनेट का निर्णय
10 साल की उपनल सेवा देने वालो को 3000/माह का इजाफा, 10 साल से कम वालो को 2000/माह
एनुअल इंक्रीमेंट को लेकर भी शासन स्तर पर जल्द होगा फैसला
खरीफ़ सत्र 2021- 22 में धान की खरीद नीति को मंजूरी
धान कॉमन और ग्रेड ए 1960 रूपए/क्विंटल
चमोली जनपद 777 नाली भूमि को आईटीबीपी को हस्तांतरित करने का निर्णय, 1978 से आईटीबीपी कर रहा था प्रयोग
ग्राम प्रधानों का मानदेय को 1500 से बढ़ाकर 3500 करने को मंजूरी
राजकीय विद्यालयों और कॉलेज में तीन लाख टैबलेट देने को कैबिनेट की मंजूरी