देहरादून- युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा मालदेवता टिहरी सीमा पर चल रहे खनन एवं खनन में उपयोग हो रहे डंपरो के ओवरलोडिंग चलने से आए दिन रायपुर रोड देहरादून में कई दुर्घटनाएं हो रही है। अभी पिछले कुछ समय पहले भी दो लोगों की मृत्यु ट्रक् के चपेट में आने से हो गई थी। खनन माफियाओं द्वारा अनियंत्रित तरीके से बांदल एवं मालदेवता नदी में खनन किया जा रहा है। जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। खनन माफिया लगातार मालदेवता एवं रायपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं। कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह अवैध खनन किया जा रहा है।
जिसके कारण खनन से लदे ट्रक रोडो पर अनियंत्रित होकर चल रहे हैं एवं लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। अवैध खनन के कारण ही तपोवन नालापानी क्षेत्र में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है क्योंकि अत्यधिक खनन करने से बांदल नदी से जो जल निगम की पाइप लाइन जुड़ी हुई है उसमें खनन के कारण गंदा पानी आ रहा है। जिससे आम जनता एवं लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके इसका विरोध किया गया। युवा कांग्रेस देहरादून इन समस्याओं को लेकर रायपुर की जनता के साथ खड़ी है। अगर आने वाले समय में सरकार एवं प्रशासन द्वारा अवैध खनन को नहीं रोका गया एवं ओवरलोड चल रहे ट्रकों पर लगाम नहीं लगाई गई तो युवा कांग्रेस पूरे जिले में उग्र आंदोलन करेगी। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा जिला महासचिव रितेश पांडे जिला सचिव सनी आले जिला सचिव सुमित सिंह जिला संयोजक नितिन पवार जिला संयोजक पीयूष तिवारी जिला संयोजक आशीष ओलिवर एवं रायपुर क्षेत्र के युवा मौजूद रहे।