उत्तराखंड

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM की तरफ़ से 18 स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला, प्रारम्भिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम( SVEP) के तहत किया जा रहा है आयोजन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM विकासखंड सहसपुर जनपद देहरादून के अंतर्गत ग्राम धूलकोट में संचालित 18 स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14-02- 2021 से दिनांक 19 – 02- 2021 तक प्रारम्भिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम( SVEP) के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी समूहों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पहले दिन परिंदे ग्राम संगठन के तीन समूह वासध्येय स्वयं सहायता समूह नंदिनी स्वयं सहायता समूह तथा नटराजा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की अवधारणा ,उद्देश्य और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समूह, ग्राम संगठन तथा संकुल स्तरीय संघ के गठन के बारे में, उनके कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की उपशाखा प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) की अवधारणा, उद्देश्य, कार्यप्रणाली, बीआरसी के गठन, उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी भी दी गई।

SVEP कार्यक्रम एक गैर कृषि आधारित कार्यक्रम है जो उद्यमी को 2 वर्ष तक हैंड होल्डिंग सपोर्ट करता है और उद्यम संचालन करने की तकनीक के संदर्भ में उद्यमी को प्रशिक्षित करता है तथा सभी उद्यमों का निरीक्षण डिजिटल माध्यम से करता है। इसका संचालक NRO भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद है। इस कार्यक्रम के दौरान बी एम एम तिवारी जी, एस वी ई पी मेंटर चंद्रजीत जी, आस्था क्लस्टर की अध्यक्ष अलका जी, परिंदे ग्राम संगठन की अध्यक्ष दीपा बछेती जी, आईपीआरपी राखी , सी आर पी ई पी पूनम , कंप्यूटर ऑपरेटर दिशा, तीनों समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *