Tuesday, May 14, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पशु चिकित्सक डॉक्टर अदिति शर्मा को मिला देश का प्रतिष्ठित सम्मान, डाक्टर वल्लभ मंडोकोट मैमोरियल अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

देश में उत्कृष्ट युवा महिला पशु चिकित्सक के लिए उत्तराखंड की डॉ अदिति शर्मा का एनएवीएस (आई) – डॉ वल्लभ मंडोखोट मेमोरियल अवार्ड के लिए चयन किया गया है। यह राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी द्वारा हर साल क्षेत्र में उनके योगदान के आधार पर केवल एक महिला पशु चिकित्सक को दिया जाने वाला पुरस्कार है। इसमें एक प्रमाण पत्र और 41000 रुपये का नकद पुरस्कार होता है। डॉक्टर अदिति को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ये अवार्ड 20 जून को नागपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय में प्रदान किया जायेगा।डॉ अदिति शर्मा राजाजी नेशनल पार्क में भी बतौर पशु चिकित्सक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। ऐसा करने वाली गढ़वाल की पहली महिला पशु चिकित्सक भी है। गुलदार-हाथी जैसे वन्यजीवों को ट्रैंकुलाइज करना हो या उनका इलाज करना हो, डॉ अदिति ने अपनी हर ज़िम्मेदारी को बखूबी से निभाने का काम किया है। जिसके लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया है। वहीं पशु चिकित्सा में देश विदेश में कई प्रशिक्षण लेने वाली डॉक्टर अदिति शर्मा लगातार अपने काम को पूरा कर रही है। यह केवल उनका एक पेशा नहीं बल्कि अब पैशन बन चुका है और पशु चिकित्सा के क्षेत्र का यह पुरस्कार उनकी मेहनत को दर्शाने का भी काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *