Monday, May 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

रोशनाबाद स्टेडियम जल्द हो सकता है वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री धामी का लिखा पत्र

उत्तराखंड की नवनियुक्त पुष्कर सिंह धामी सरकार टोक्यो ऑलिंपिक-2020 में गोल की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली राज्य की बेटी हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया को तीलू रोतैली पुरस्कार और 25 लाख रु देकर सम्मानित कर चुकी है। वहीं अब उत्तराखंड प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। उत्तराखण्ड सरकार जल्द हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी स्टार वंदना कटारिया के नाम पर कर सकती है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 13 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। वहीं राज्य में युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने को रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम’ करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *