Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गर्माना तय, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आरपार की लड़ाई का किया एलान

07 मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण (शिथिलता) के मामले में जिस प्रकार अब 04 साल बाद नैनीताल हाईकोर्ट में मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन फ़ाइल की गई थी जो कोर्ट में खारिज हो गई। जगमोहन सिंह नेगी एवम प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इन 780 परिवारों में शहीद परिवार भी है यह सब होने के बाद भी सरकार गुमराह व छलावा करने का प्रयास कर रही है। हम सरकार से बार बार अपील करते रहे कि आप एक्ट पर हस्ताक्षर करवाकर सारे मामले का निस्तारण करो लेकिन न पिछले 07 वर्षो से महामहिम ने एक्ट पर हस्ताक्षर करे और न ही वापस भेजा। ओमी उनियाल एवम सुरेश नेगी ने कहा कि सरकार ने जो अपील 04 वर्ष पहले कोर्ट में करनी थी लेकिन जानबूझकर इस मामले को लटकाया गया जिससे आज हमारे आंदोलनकारी युवा उम्रदराज हो गए है और रोजगार पाने को सड़को पर घूमने को मजबूर हो रहे है जबकि प्रदेश के बाहर से आए लोग पिछले दरवाजे से घुसकर यहां के नौजवानों के हक पर डाका डाल रहे है। राज्य आंदोलनकारी मंच मुख्यमंत्री से अपील करता है कि यदि शीघ्र इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई तो हम सड़को पर उतरकर एक बड़ी मुहिम छेड़कर आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *