उत्तराखंड

उत्तराखंड की 14943 बस्तियों में पेयजल संकट, ग्रामीण इलाक़ों में मुसीबतें ज्यादा

देहरादून। राज्य में अभी भी 14943 ग्रामीण बस्तियों में पेयजल की पूर्ण सुविधा नहीं है। ये खुलासा स्वयं सरकार ने अपने आर्थिक सर्वेक्षण में किया है। बताया कि कुल 38667 बस्तियों में से 23715 बस्तियों में ही पेयजल सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शेष में पेयजल का संकट बना हुआ है। नौ बस्तियां जल गुणवत्ता प्रभावित है। जल जीवन मिशन में भी राज्य के 14.61 लाख घरों तक पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। साढ़े छह लाख घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है। करीब पौने चार लाख घरों में तो इसी साल पेयजल उपलब्ध कराया गया। प्रति परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पानी देना है। सबसे बड़ी दिक्कत 14943 बस्तियों तक पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना बना हुआ है। नमामि गंगे से शहरों का सिस्टमरू इसके अंतर्गत राज्य के 15 नगरों में गंगा की स्वच्छताप्रदूषण की रोकथाम को स्वीकृत 893.07 करोड़ की 19 योजनाओं पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *