Sunday, May 5, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने खोला मुख्य अभियंता वितरण के खिलाफ़ मोर्चा, ऊर्जा कर्मचारी के ट्रांसफर से जुड़ी फाइल दबाने का है मामला

आपके संज्ञान में लाना है कि कार्मिकों की समस्याओं से सम्बन्धित विभिन्न पत्रों को बिना किसी कार्यवाही के आपके कार्यालय में लम्बित रखा जा रहा है। जिससे कार्मिकों को काफी रोष उत्पन्न हो रहा है। उदाहरण स्वरूप श्री गंगा सिंह ल्वाल, कार्यालय अधीक्षक प्रथम का स्थानान्तरण पत्र अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल नगरीय के द्वारा अपने पत्रांक 182 दिनांक 01/02/2022 से संस्तुत कर आपके कार्यालय में तद्दिनांक को प्राप्त कर दिया गया था। परन्तु अत्यन्त खेद का विषय है कि आपके कार्यालय द्वारा उक्त स्थानान्तरण के पत्र पर न तो कोई कार्यवाही की गई न ही उसे मुख्यालय में कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया। जबकि उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार किसी भी पत्र का निस्तारण निर्धारित 3 कार्यदिवसों पर किया जाना आवश्यक है परन्तु आपके कार्यालय द्वारा उक्त पत्र में लगभग 148 दिन बीत जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि उक्त प्रकरण आपके कई बार संज्ञान में लाया जा चुका है परन्तु आप द्वारा कोई भी कार्यवाही उक्त प्रकरण पर नहीं की गई। ऐसे अन्य और भी प्रकरण है।अतः कार्मिकों के रोष को देखते हुये तथा आपके कार्यालय की कार्यप्रणाली को दृष्टिगत रखते हुये संगठन द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि पत्र प्राप्ती के उपरांत किसी भी कार्यदिवस पर आपके कार्यालय के उक्त कार्यप्रणाली के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *