Tuesday, May 14, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग ने UPCL को भेजा नोटिस, गंगा सिंह ल्वाल की शिकायत पर डी. एस. खाती, महाप्रबन्धक (मा.सं.) व्यक्तिगत होंगे उपस्थित

आयोग द्वारा सुनवाई की तिथि दिनांक 21.11.2022 नियत की गयी। सुनवाई में शिकायतकर्ता गंगा सिंह ल्वाल उपस्थित है। विभाग की ओर से कार्मिक अधिकारी आशीष कुमार एवं मानव संसाधन आर. आर. सिंह उपस्थित है, परन्तु महाप्रबन्धक (मा.स.) डी. एस. खाती अनुपस्थित है दूरभाष पर वार्ता में कोई स्पष्ट कारण उपस्थित न होने का नही बताया। जो कि घोर आपत्तिजनक है। विभाग द्वारा शिकायतकर्ता गंगा सिंह ल्वाल को जानबूझकर परेशान करने का रवैया अपनाया जा रहा है।इस प्रकरण में अन्तिम आदेश पारित करने हेतु 23.11.2022 की तिथि नियत की जाती है। डी. एस. खाती द्वारा एक प्रार्थना पत्र आयोग को प्रेषित किया गया, जिसमे उन्होने 02 माह का समय मांगा है। श्री खाती द्वारा 02 माह का समय मांगना उचित प्रतीत नही होता है।डी. एस. खाती, महाप्रबन्धक (मा.सं.) को निर्देशित किया जाता है कि वें दिनांक 23.11.2022 को प्रातः 11 बजे आयोग में दस्तावेजों एवं रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। साथ ही उमा मधवाल, निरीक्षक, सतर्कता सैल यू.पी.सी.एल. द्वारा की गयी जांच दिनांक 08.02.2017 के निष्कर्ष का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये आयोग को अवगत करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *