वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस लाइन देहरादून में कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए आमजन की समस्या एवं सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके दृष्टिगत कोविड कंट्रोल रूम द्वारा जनपद में निवासरत सीनियर सिटीजन की समस्या एवं उनके निदान व सीनियर सिटीजन की कुशलता जानने हेतु कोविड कंट्रोल रूम देहरादून से वरिष्ठ नागरिकों को फोन से संपर्क कर उनकी कुशलता एवं कोरोना महामारी के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में पूछा गया। इस दौरान कुछ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी समस्या जैसे -दवा, कॅरोना टेस्ट, आवागमन हेतु पास, आदि समस्याओं के समाधान हेतु बताया गया। जिनको संबंधित थाना चौकी से समन्वय कर मौके पर जा कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का निदान कराया गया है। जिस पर सीनियर सिटीजनो द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। ।
अधिकांश सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी कुशलता प्रकट की गई व भविष्य में कुछ आवश्यकता पड़ने पर पुलिस से सहायता लेने की बात की गई।
इस के अतिरिक्त SSP द्वारा कोविड कंट्रोल रूम को पुलिस पेंशनरों की कुशलता एवं समस्याओं के संबंध में उन से फोन से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओ का तत्काल निस्तारण किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में कोविड कंट्रोल रूम द्वारा आज दिनांक 07/05/2021 को पुलिस पेंशनरों से फोन से संपर्क कर उनकी कुशलता एवं समस्याओ के संबंध में जानकारी की गयी।
कोविड कंट्रोल द्वारा लगातार कोरोना महामारी के कारण आमजन को आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओ के निदान हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं