केंद्र सरकार की अनलॉक 5.0 गाइडलाइन आने के बाद अब उत्तराखंड प्रदेश में भी स्कूल खोलने की क़वायद तेज हो गई है। शासन में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में निजी और सरकारी स्कूलों को 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीक़े से खोले जाने पर सहमति बनी है। फ़र्स्ट फ़ेज़ में कक्षा 9 से ले कर 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू किया जा सकता है। जिसमें स्कूल खोलने से पहले अभिभावकों की राय अहम होगी। राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर स्कूल खोलने के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के साथ अभिभावको की राय और सहमति ले के रिपोर्ट भेजने के निर्देश किए है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि सेकंड फ़ेज़ में 6-8 और थर्ड फ़ेज़ में 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने की तैयारी है।
शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि स्कूलों में कोविड-19 के मद्देनजर पूरे एहतियात बरतते हुए कक्षाएँ शुरू करने के लिए सुझाव माँगे गए है। जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अनिवार्य तौर पर बच्चों के माता-पिता की राय स्कूल खोलने से पहले लेकर रिपोर्ट तैयार की जाए। स्कूल खोलने से पहले स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ भी बैठक की जाएगी। उनकी ACS और शिक्षा सचिव से इस बारे में चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री को स्कूल खोले जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूल खोलने के बारे में शिक्षा विभाग जो भी प्रस्ताव तैयार करेगा उसको मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।