Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मैदान छोड़ अब उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदो में भी बिगड़ने लगे हालात, 09 पर्वतीय जनपदो में सामने आए 2269 कोरोना मरीज़

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदो में तेज़ी से पाँव पसारते हुए संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। बीते रोज़ के आँकड़ो में 2269 नए कोरोना संक्रमित मरीज नौ पर्वतीय जिलों में सामने आए हैं। जिसमें उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 531 और अल्मोड़ा, चमोली और टिहरी में तीन सौ से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।  राज्य में देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल जिले में बेकाबू कोरोना संक्रमण के बाद अब पर्वतीय जिले में भी रिकार्ड केस दर्ज हो रहे है। दूरस्त जनपद उत्तरकाशी में 24 घंटे में 531 केस आना चिंता की बात है। रुद्रप्रयाग में गुरुवार के मुकाबले केस में मामूली कमी जरूर आई है, पर यह राहत देना वाला कतई नहीं है। इन जिलों में संक्रमण के नए मामले उन परिस्थितियों में बढ़ रहे हैं, जब यहां से बढ़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए देहरादून और हल्द्वानी का रुख़ कर रहे हैं। इनमें अधिकांश मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी इन्हीं स्थानों पर होने की वजह से उनकी गिनती देहरादून और नैनीताल जिले में हो रही है। यानी पहाड़ में ऑनरिकार्ड जितने केस सामने आ रहे हैं संख्या उससे ज्यादा हो सकती है। दूसरी चिंता पर्वतीय जिलों में मैदानी जिलों की तुलना में आरटीपीसीआर जांचें कम हो रही हैं। वहां, कोरोना लक्षण वाले मरीज उतनी संख्या में अभी अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में चुनौती बढ़ती है तो उससे निपटना उतना ही मुश्किल होगा।

राज्य के 09 पर्वतीय जनपदवार संक्रमित मरीज़ों की संख्या –
अल्मोड़ा  365
बागेश्वर 117
चमोली 314
चंपावत  214
पौड़ी   196
पिथौरागढ़ 111
रुद्रप्रयाग  96
टिहरी 325
उत्तरकाशी 531
कुल – 2269

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *