Saturday, May 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बना अखाड़ा, श्रम मंत्री के निर्देशो पर कर्मचारी निलम्बित- अध्यक्ष ने माँगी CBI जाँच

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बोर्ड के विवादों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। अध्यक्ष सत्याल ने ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ के पत्रों का संज्ञान लेने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मौर्य पर सचिव स्तर से गलत आरोप लगाए गए हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने के लिए संदीप मौर्य के ऊपर अनावश्यक कार्यवाही एवं झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निलंबित वरिष्ठ सहायक नवाब सिंह को अपने कार्यालय अटैच करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कार्यालय से इस सम्बन्ध में एक पत्र सचिव श्रम को भेजा गया है। दूसरी तरफ़ दस्तावेज नष्ट करने के मामले में निलंबित कर्मचारी को मंत्री कार्यालय अटैच करने के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि श्रमायुक्त ने निलंबन आदेश में कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबन किया था। साथ ही उप श्रमायुक्त कार्यालय हरिद्वार अटैच करने के आदेश किए। पूरे मामले को लेकर अब कर्मचारी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप कुमार मौर्य के समर्थन में कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ ने संदीप मौर्य के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इसके साथ ही बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *