Monday, May 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तरांखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की UPCL प्रबंधन के साथ वार्ता, कई बिंदुओं पर बनी सहमति लेकिन कार्मिकों के विद्युत टैरिफ पर प्रबंधन की ना..

उत्तरांखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों की एक द्विपक्षीय बैठक उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेषन लि0 के प्रबन्ध निदेषक एंव अन्य निदेषकों के साथ संगठन के पूर्व में 02.01.2023 एंव 13.07.2023 को प्रेशित 15 सूत्रीय मांग पत्र पर सौहार्दपूर्ण एंव सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें काफी कार्मिक समस्याओं के सम्बन्ध में आपसी सहमती बनी। बिन्दु 1 की ऊर्जा के तीनों निगमों को एकीकृत करते हुये राज्य विद्युत परिशद बनाया जाए पर प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि यह नितिगत एंव षासन से जुड़ी हुई मांग है। बिन्दु-2 तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों के वेतन से हो रही वेतन कटौती पर प्रबन्धन द्वारा यह अवगत कराया गया कि जल्द ही 10 से 12 दिनों के अन्दर इस हेतु गठित ऊर्जा के तीनों निगमों की कमेटी द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। इस पर संगठन ने कमेटी में संगठन के प्रतिनिधि को स्थान देने का अनुरोध किया क्योकि उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन निगमों में गठित मोर्चे का प्रतिनिधि नहीं है, जिस मांग को प्रबन्ध निदेषक उपाकालि ई0 अनिल कुमार द्वारा सहर्श स्वीकार कर लिया गया। बिन्दु 3 सितम्बर 2005 तक नियुक्त कार्मिकों को जी0पी0एफ0 योजना से लाभान्वित किया जाए पर प्रबन्धन द्वारा इस पर अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा इस मांग पर सकारात्मक ढंग से कार्यवाहीं की जा रही है तथा जो भी वांछित रिकार्ड शासन द्वारा मांगा जा रहा है वह निगम प्रबन्धन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। बिन्दु-4 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों जिनकों की पूर्व में तृतीय समयबद्ध वेतनमान के रूप में अवर अभियंता के बराबर ग्रेड पे मिलती थी उन कार्मिकों की ग्रेड पे को वर्तमान में कम छोडते हुये केवल अवर अभियंता संवर्ग के कार्मिकों की ग्रेड पे को 4200 के स्थान पर 4600 कर दिया गया है जिससे वेतन विसंगती उत्पन्न हो गई है इस पर प्रबन्धन द्वारा आषवासन दिया गया कि संगठन इस मांग से सम्बन्धित कुछ साक्ष्य उपलब्ध कराये तो इस बारे में अध्ययन कराया जा सकता है। बिन्दु-5 उपाकालि में कार्यरत विभागीय डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटरों का कैरियर ग्रोथ बनाने तथा उनकी वरिष्ठता निर्धारित करने पर प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि कैरियर ग्रोथ के सम्बन्ध में बी0ओ0डी.0 से निर्णय लिया गया है तथा डी0ई0ओ0 की वरिश्ठता का निर्धारण भी जल्द 10 से 15 दिनों के अन्दर कर दिया जायेगा। बिन्दु 6 उपाकेालि में आषुलिपिक संवर्ग के मृत किये पदों का पुनःजीवित किया जाए की मांग पर प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि इस मांग का अध्ययन कराकर इस सम्बन्ध में प्रयास किया जायेगा। बिन्दु-7 आर0एल0टी0 की दरों को पुनरीक्षित करने पर प्रबन्ध निदेषक उपाकालि द्वारा अवगत कराया गया कि यह मांग तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेषकों की गठित कमेटी में रखी गई है तथा जल्द ही इस मांग पर सकारात्मक निर्णय ले लिया जायेगा बिन्दु-8 स्वयं सहायता समूह के कार्मिकों की प्रोत्साहन राषी उपनल कार्मिकों के बराबर किये जाने पर प्रबन्ध निदेषक महोदय एंव अधिषासी निदेषक (मा0सं0) तथा उपाकालि प्रबन्धन का विषेश धन्यवाद दिया गया तथा यह मांग भी की गई इस राषि को भी उपनल की भांति प्रत्येक माह के वेतन के साथ देय किया जाए जिस पर प्रबन्ध निदेषक महोदय एंव अधिषासी निदेषक (मा0सं0) महोदय द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई। बिन्दु-9 उपाकालि में कार्यरत तकनीकी संवर्ग के कार्मिकों को अवर अभियंता के पद पर पर पदोन्नती की जाए की मांग पर प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि इन पदोन्नतियों पर कार्मिको द्वारा मा0 कोर्ट में केस किया गया है इस पर संगठन द्वारा अवगत कराया गया कि कोर्ट द्वारा पदोन्नती के रिक्त पदो ंको भरने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है वे कार्मिक जो की मा0 न्यायालय में गये है उन पदो को रिक्त रखते हुए बाकी पदों पर पदोन्न्नती की प्रक्रिया की जाए ऐसा ही प्रक्रिया विभागीय लिपिकों को विभागीय सहायक लेखाकार के पदों पर पदोन्नती हेतु किया जा सकता है इस पर प्रबन्धन द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई। बिन्दुं-10 ऊर्जा में नवनियुक्त सभी कार्मिकों को विद्युत टैरिफ की सुविधा दी जाए पर प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाहीं नहीं की जा सकती है क्योंकि जो व्यवस्था वर्तमान में अपनाई जा रही है वह मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल के दिषा निर्देषों पर अपनाई जा रही है। अन्य बिन्दुओं पर भी सकारात्मक दिषा निर्देष प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा दिये गये। बैठक में संगठन की ओर से ए0पी0 अमोली संरक्षक, विजय बिश्ट प्रान्तीय अध्यक्ष, सोहन षर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, मौ0 इलियास अति महामंत्री, एच0सी0 षर्मा सदस्य कार्यकारणी, यतिन धीमान प्रचार मंत्री, षंकर सदस्य कार्यकारणी तथा दीपक बेनीवाल, प्रमुख महामंत्री उपस्थित रहे। वहीं प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेषक उपाकालि ई0 अनिल कुमार, निदेषक (परियोजना) ई0 अजय अग्रवाल, निदेषक (वित्त), अधिषासी निदेषक (मा0सं0) आर0जे0 मलिक, एच0पी0 षर्मा महाप्रबन्धक (वित्त), जितेन्द्र सिंह उपमुख्य कार्मिक अधिकारी तथा अन्य मौजुद रहें। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *