उत्तराखंड

Up के बाद उत्तराखंड में भी तीन दिन का लॉकडाउन

उत्तरप्रदेश में जहां योगी सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है वहीं उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले स्थित काशीपुर में शनिवार सुबह 10 बजे से 13 जुलाई यानी सोमवार रात 12 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. शुक्रवार को एक साथ 32 कोरोना के मरीजों के आने के बाद उपजिलाधिकारी ने शनिवार सुबह 10 बजे से 13 जुलाई के रात्रि 12 बजे तक बाजार बंद करने के आदेश दिए है. इस दौरान मेडीकल ,निजी ,सरकारी अस्पताल और दुग्ध पदार्थों की दुकानें खुलेंगी इस दौरान किसी को भी जरूरी काम के अलावा सड़क पर निकलने की अनुमति नही होगी. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट का कहना है की इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जहा कोरोना मरीज मिले है वहा दो कंटेंटमेंट क्षेत्र भी बना दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान शहर को नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइज भी किया जाएगा. आपको बताते चलें कि ऊधम सिंह नगर ज़िला पहला ऐसा ज़िला बन गया है जहां के एक इलाक़े में अनलॉक के बाद लॉकडाउन किया है. शनिवार शाम तक ऊधम सिंह नगर में 404 कोरोना के मामले आ चुके है और ऐक्टिव केसों की संख्या 167 पहुँचा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *