देहरादून- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मध्यनजर दल के वरिष्ठ नेतागणों की आपसी चर्चा गुलरघाटी स्तिथ अंजली गेस्ट हाउस देहरादून में सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुये संगठन को मजबूत करने हेतु मुद्दों पर चर्चा करी।जिसमे पदाधिकारियों को ब्लॉक,वार्ड,जिला व विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने, तथा राज्य के मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर संगठन में जोड़कर काम करेंगे। इस अवसर पर दल में माननीय संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार व श्री बी डी रतूड़ी जी ने माननीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी द्वारा जारी नियुक्ति/मनोयन पत्र *केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री ए०पी०जुयाल* को पत्र भेंट किया। चर्चा श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,श्री बी डी रतूड़ी, ए पी जुयाल,प्रह्लाद रावत,किशन सिंह रावत के बीच होकर निर्णय लिये गये।