Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

जो मेहनत से निकले उन्हें न्याय नहीं, जो दोषी है उन्हें सजा नही: कापड़ी, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

देहरादून: UKSSSC और महिला आरक्षण को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने साधा सरकार पर निशाना

कहा: विधानसभा सत्र के दौरान हमारी एकसुत्रीय मांग थी कि सीबीआई जांच हो

सरकार ने समय समय पर तर्क दिया की 45 लोग गिरफ्तार किए गए है

लेकिन अभी तक 20 से ज्यादा आरोपी जमानत पा चुके है।

सरकार ने बिना सबूतों के गिरफ्तारियां की, केवल वाहवाही लूटने के लिए

हमारा आरोप जो लोग छूटे वो दोबारा से नौकरियां बेचने का काम करेंगे: कापड़ी

अन्य भर्तियों में सरकार उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य किया जाए

एसटीएफ की भूमिका पर भी हम सवाल खड़ा कर रहे है

एसटीएफ ने जितनी गिरफ्तारियां की वो सब साक्ष्यों के अभाव में छूटने लगे है, फिर कैसी गिरफ्तारी: कापड़ी

एसटीएफ अगर अच्छा काम कर रही थी, तो अध्यक्ष की संलिप्तता की जांच विजिलेंस को क्यों सौंपी गई: कापड़ी

UKSSSC और विधानसभा भर्ती मामले में नौकरी पाने वाले परेशान और देने वाले बने है पाक साफ: कापड़ी

जब न्याय करने वाले ही दोषी है तो फिर न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है: कापड़ी

सरकार से मांग: आने वाले समय के लिए एग्जाम्पल सेट करे राज्य सरकार

सरकार की कटपुतली बनकर STF ने किया काम: कापड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *