Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 824 पदों की भर्ती में नहीं हो कोई भ्रम, डीजी हेल्थ डॉक्टर विनीता शाह ने बयान जारी कर किया स्पष्ट

देहरादून -ः डॉ0 विनीता षाह, महानिदेषक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 824 पदों की भर्ती को लेकर कुछ लोगो में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसलिए विभाग द्वारा यह स्पश्ट किया जाता है कि कुल 824 पदों में से केवल 8 पदों पर ही तकनीकि दिक्कत के कारण चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेषों तक स्थगित किया गया है।

महानिदेषक द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 824 पदों की भर्ती को लेकर दिनांक 15.03.2022 के सापेक्ष चयन परिणाम घोशित किया गया एवं चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि इस परीक्षा परिणाम का पुनः अवलोकन करने के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुल आठ पदों पर त्रुटि हुई है। जिस कारण इन 8 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेषों तक स्थगित रखा गया है। जिस कारण इन अभ्यर्थियों में से एक पद अल्मोडा, एक पद हरिद्वार तथा जनपद पौडी, उत्तरकाषी एवं पिथौरागढ के दो-दो पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेषों तक स्थगित किया गया है। वहीं बाकी राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के षेश 816 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को षीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *