Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

समाज कल्याण विभाग की योजनाऐं पकड़ेंगी रफ़्तार, विभागीय मंत्री चंदनराम दास के अधिकारियों को सख़्त निर्देश

सचिवालय स्थित सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की स्थिति, मासिक आय की सीमा को 4000 से बढ़ाने, किसान पेंशन योजना का लाभ, कृत्रिम अंग के लिए भविष्य में ब्लॉक स्तरों में कैम्पों का आयोजन, छात्रवृत्ति योजना का प्रचार-प्रसार,दिव्यांगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान करने सहित तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रूपया करने का शासनादेश जारी करने का आदेश दिए। ।अटल आवास योजना की धनराशि को 38 हजार से 1 लाख 20 हजार करने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के आदेश दिया।। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण व जनजाति कल्याण के माध्यम से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय, आई0टी0आई0, अम्बेडकर छात्रावास, वृद्धा आश्रम आदि संस्थाओं में उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *