Thursday, May 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भारी बरसात का पहाड़ों पर दिखने लगा असर, उत्तरकाशी के मोरी बाज़ार की कई दुकानों में घुसा पानी और मलबा

भारी बरसात के चलते उत्तरकाशी जनपद के मोरी बाजार और आस पास के इलाकों में भारी नुक्सान हुआ है। बाजार की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में मलबा घुसने की सूचना है। इसके अलावा सडक पर खडे कई वाहन और पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही की इसमें किसी तरह की जनहानि नही हुई है। क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी से आपदा से निपटने के उपाय किए जाने की मांग की है।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 2 बजे के बाद तेज बारिश हुई। देखते ही देखते मोरी बाजार व आसपास पानी और मलवा आने लगा। सात दुकानों में मलबा घूस गया। लोगों की सजगता से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि भारी वर्षा से कुछ पैदल मार्ग क्षति ग्रस्त हो गए हैं।पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश लाल ने बताया कि मोरी बाजार में प्राकृतिक आपदा से जनहानि नहीं हुई है। समय पर लोग सजग हो गये। क्षेत्रीय विधायक ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी और जनता को सचेत रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *