Friday, May 3, 2024
Latest:
उत्तराखंड

टिहरी सांसद और भाजपा अध्यक्ष ने किए आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, स्थानीय लोगों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के सरखेत में पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में हुई भीषण क्षति को लेकर राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है , हालाँकि लापता लोगों में अभी तक 3 शवों को रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 2 लोग अभी भी लापता है , प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।वंही आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया वहाँ पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्य के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया साथ ही निरीक्षण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा जो इस भयानक आपदा में प्रभावित हुए है उनके नुकसान की भरपाई तो कोई नही कर सकता लेकिन हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि प्रभावित परिवारों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करे , रही बात सरकार की तो मुख्यमंत्री धामी ने इस पूरे मामले में गम्भीरता दिखाई है जो भी परिवार प्रभावित हुए है सरकार उनकी हर सम्भव मदद करेगी और जो लोग लापता है उनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जारी है। वहीं टिहरी सांसद ने ऑनलाइन कॉल के माध्यम से नैलचामी पट्टी के ग्राम मल्याकोट, ठेला, थारती के ग्रामप्रधानों से वार्ता कर प्रशासन को पूरी तत्परता से कार्य करने को निर्देशित किया। इस मौके पर विनोद खंडूरी, अंकित रौथान, बलबीर रावत, राजेश राणा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *