Wednesday, May 15, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अंग्रेजी मीडियम के 190 अटल आदर्श विद्यालयों में 15 दिन के भीतर होगी शिक्षकों की तैनाती, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने दिए निर्देश

राज्य में अंग्रेजी मीडियम के 190 अटल आदर्श विद्यालयों में 15 दिन में शिक्षकों की तैनाती करने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर को निर्देशित किया है। वहीं, बड़ी बात यह है कि राज्य के इन विद्यालयों में 797 रिक्त पदों के लिए 3950 आवेदन आए हैं। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक के दो स्कूलों को अटल आदर्श विद्यालय बनाने का फैसला किया है। जिसके बाद राज्य के 190 विद्यालय पूरी तरह से अंग्रेजी मीडियम के होंगे। इनमें अंग्रेजी मीडियम में पढ़े शिक्षक ही छात्रों को शिक्षा देने का काम करेंगे। शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों में अध्यापन के लिए अपने ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। जिसके बाद विभाग को 797 पदों के लिए 3950 आवेदन प्राप्त हो गए है। वहीं विभाग को इतने आवेदन आने की उम्मीद नहीं थी। फिलहाल इन सभी विद्यालयों में अंग्रेजी में पढ़ाने वाले शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि नए सत्र से अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को 15 दिन का समय दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *