Friday, May 3, 2024
Latest:
उत्तराखंड

राज्य कर्मचारियों ने किए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित, PTCUL के MD स्टाफ के साथ पहुंचे शहीद स्मारक

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को शुभकामनाएँ एवं बधाईं दी गयी। साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा मुख्यालय मंे कार्यरत कार्मिकों से देहरादून मंे कचहरी स्थित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल पर जाकर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को मन से श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया गया।जिसमंे प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र चतुर्वेदी, इला पन्त, अनुपम शर्मा, उपमहाप्रबन्धक मनोज कुमार, शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता एस0पी0 आर्य एवं उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द आदि कार्मिकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल मंे शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस शुभ अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के निर्देशों के अनुक्रम मंे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दिये जाने के उद्देश्य से गढ़वाल क्षेत्र, रूड़की कार्यालय मंे ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया। उक्त ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता (परि0 एवं अनु0), गढ़वाल क्षेत्र, रूड़की के निरीक्षण मंे कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता ए0के0 सिंह, अधिशसी अभियन्ता संदीप कौशिक आदि कार्मिक उपस्थित रहे।
साथ ही उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि के उद्देष्य से पिटकुल मुख्यालय मंे शहीदों के नाम पर कार्यालय समय के पश्चात् कार्मिकों द्वारा प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता मंे दीप प्रज्वलित किये गये। जिसमंे मुख्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *