Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

शारदीय नवरात्र को लेकर तैयार श्री कमलेश्वर महादेव मन्दिर, नो दिनों तक जलेगी तेल और घी की अखंड ज्योत

कृपावलम्बनकरी काशीपुराधीश्वरी नि्धूतखिलघोरपावनकरी प्रत्यक्ष माहेश्वरी भिक्षांदेही च माता अन्नपूर्णैशवरी।
उत्तराखंड राज्य के श्रीनगर श्री क्षेत्र की देवी मां अन्नपूर्णा के सिद्ध पीठ स्थान श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिव के साथ आदिकाल से रहती आ रही हैं। नवरात्र में यहां नौ दिवसीय तेल और घी का अखंड दीपक जलता है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से सदैव श्री क्षेत्र में अन्य धन की कमी नहीं रहती, ऐसी मान्यता है। आज आश्विन शुक्ल प्रतीपदा तिथि शारदीय नवरात्र में मां भगवती की घट स्थापना की गई। 108 महंत श्री आशुतोष पुरी जी कमलेश्वर महादेव मंदिर के द्वारा की गई एवं पुजा मे सहयोग रूप में जगदीश नैथानी, प्रकाश चंद्र, प्रेमानंद मैठाणी जयदीप भट्ट, दिपिका पुरी एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर पूरा उत्तराखंड भक्तिमय हो जाता है। देवभूमि उत्तराखंड के कण कण में देवी देवताओं का वास है। ऐसे में देवभूमि के प्रसिद्ध धामों में खासतौर पर शारदीय नवरात्र की तैयारी की जाती है और पूरे नो दिन भजन कीर्तन के साथ मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *