उत्तराखंड

सत्ताधारी दल में विधायक के बाद अब कैबिनेट मंत्री भी हो गए अधिकारियों के रवैए से नाराज़

देहरादून– लो जी विधायक राजेश शुक्ला के बाद अब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी अधिकारियों के बर्ताव से नाराज़ होकर बैठक से उठकर चलते बने। सचिवालय में कुंभ के कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी लेकिन मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी बैठक से ग़ायब मिले।

जिसके बाद नाराजगी जताते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बैठक को स्थगित कर दिया और अगली बैठक में सभी अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए मंत्री के अनुसार ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों में अधिकारियों को गंभीरता से आना चाहिए उनके अनुसार अधिकारी मौजूद नहीं थे इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई है। बड़ा सवाल है की कुछ दिन पहले ऊधमसिंहनगर जनपद में प्रभारी मंत्री के तौर पर मदन कौशिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जहाँ DM नीरज ख़ैरवाल के रवैए से नाराज़ किच्छा- पंतनगर सीट से विधायक राजेश शुक्ला भी बैठक का बहिष्कार कर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को विशेषाधिकार हनन की शिकायत कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *