Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सल्ट उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री तीरथ का दौरा लगभग तय, कोरोना संक्रमित होने के चलते नहीं कर पाए थे प्रचार

उत्तराखंड भाजपा ने सल्ट उप चुनाव को मिशन के तौर पर लेते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। उपचुनाव का चुनाव अंतिम चरण में है ऐसे में अब मुख्यमंत्री तीरथ रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 अप्रैल को सल्ट में हुंकार भरेंगे। वहीं भाजपा ने दो सांसदों व दो मंत्रियों को मंडल पालक की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। सल्ट उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, भाजपा ने भी अपनी रणनीति बढ़ा दी है। सीएम तीरथ रावत कोरोन संक्रमित होने के वजह से पार्टी प्रत्याशी महेश जीना के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं करेंगे। जहाँ उनके साथ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी रहेंगे। भाजपा सूत्रों की तरफ़ से इसकी पुष्टि की है। उधर, भाजपा ने सल्ट विस क्षेत्र के पांचों मंडलों में बड़े नेताओं को मंडल पालक की बड़ी जिम्मेदारी दी है। सांसद अजय भट्ट को मछोड़, अजय टम्टा को मानीला, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को सल्ट, राज्यमंत्री धन सिंह रावत को स्याल्दे व वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा को चित्रकूट मंडल में रणनीति बनाने की जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने विस क्षेत्र के बूथों पर संयोजक व प्रभारी भी बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *