Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में RPI (A) बनेगी आम आदमी की आवाज, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने किया दावा

देहरादून: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड राज्य में सीधे आम और गरीब जनता के मुद्दो को उठाते हुए उनकी आवाज बनने का फैसला किया है। RPI (A) के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह का कहना है कि राज्य सरकार बेहतर काम करने का दावा कर रही है। लेकिन हमारी मांग है कि प्रदेश में रहने वाले आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के बिजली व पानी का बिल माफ किया जाए। साथ ही ऐसे परिवारों के बच्चों को कक्षा एक से लेकर इंटर तक की शिक्षा निशुल्क देने की व्यवस्था राज्य सरकार करें। भारत सरकार का केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय कई योजनाओं का संचालन कर रहा है। उन सभी योजनाओं को भी उत्तराखंड में बेहतर तरीके से संचालित किया जाए। गरीब आदमी को सरकार से पूरी मदद मिलनी चाहिए, ऐसे में सरकार व्यवस्था करे की गरीब आदमी की बीमारी का इलाज जिले के जिले में ही होना चाहिए, अगर दूसरे जनपद में जाने की जरूरत पड़ती है तो फिर सरकार उस खर्च को वहन करे। बढ़ती सर्दी को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की व्यवस्था यहां पर को जाए। इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण अगर कोई SC व OBC के छात्र छात्राओं को कोचिंग की आवश्यकता होती है तो उन्हें निः शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *