Tuesday, May 14, 2024
Latest:
उत्तराखंड

रानीपोखरी शराब की दुकान पर मानकों की अनदेखी करने का आरोप, व्यापार मंडल रानीपोखरी ने आबकारी आयुक्त से की शिकायत

देहरादून: मानकों की धज्जियां उड़ा रही है रानीपोखरी शराब की दुकान। रानीपोखरी में शराब की दुकान के नियम विरूद्ध (अवैध रूप से शराब की दुकान का रास्ता हाईवे पर खोलने के कारण ) संचालन और वाहनों के इधर उधर खड़े होने के कारण यहां पर आए दिन लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। नियमानुसार नैशनल हाइवे से शराब की दुकान की दूरी 500 मीटर निर्धारित है। लेकिन यहां शराब की दुकान के सामने ही स्कूल भी है इसके बावजूद भी मेन रोड पर अवैध रूप से शराब की दुकान का रास्ता खुलने के कारण मेन हाईवे सहित नगाघेर की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रहती है। आम ग्रामीणों का चलना तक दुश्वार हो गया है। अगल बगल में रहने वाले निवासियों का घरों से निकालना तक मुश्किल हो गया है।इस विषयक उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश को व्यापार मंडल द्वारा पत्र भी लिखा गया है साथ ही एक प्रति आबकारी निरीक्षक को भी उपलब्ध कराई गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिस कारण शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। यदि जल्द इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों को इकट्ठा कर शराब की दुकान को आबादी क्षेत्र से बाहर करने हेतु एकत्र करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा: अरुण शर्मा, अध्यक्ष, व्यापार मंडल रानीपोखरी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *