Wednesday, May 15, 2024
Latest:
उत्तराखंड

विधानसभा सत्र में विपक्ष लेकर आ रहा है प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर प्राइवेट बिल, सदन से लेकर सड़क तक हंगामा होना तय

23 अगस्त से आहूत उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होना तय हो गया है। जहां सरकार सभी सवालों का जवाब देने की बात कर रही है। वहीं विपक्ष प्रदेश के दो सबसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदन में प्राइवेट बिल लेकर आ रही है। जिनके ऊपर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा होना तय है। सदन में उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा का कहना है कि सत्र में विपक्ष दो असरकारी विधेयक उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम् प्रबन्धन (निरसन) विधेयक, 2021 को सदन में लाकर चर्चा की मांग करेगा। ये दोनो ही विषय सीधे आम जनता से जुड़े है और हमारी मांग होगी की सरकार इनको लेकर जवाब दे और तस्वीर को साफ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *